Chardham Yatra 2025: परिवहन विभाग तैयारियों में जुटा, सख्त होगी चेकिंग

Chardham Yatra 2025: परिवहन विभाग तैयारियों में जुटा, सख्त होगी चेकिंग

 

Chardham Yatra 2025: चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार वाहनों को जांचने के लिए सभी चेकपोस्ट पर प्रवर्तन दल तैनात किए जाएंगे। सार्वजनिक यातायात वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाने को लेकर भी विभाग तैयारी में जुटा हुआ है।

चारधाम यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने सभी चेकपोस्ट को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों की ड्यूटी यहां रोस्टर के हिसाब से लगाई जाएगी। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल चेकपोस्ट के अलावा यात्रा मार्गों पर भी तैनात रहेंगे। नियमविरुद्ध वाहन लेकर यात्रा में आने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रीन परमिट की प्रक्रिया इस बार भी ऑनलाइन ही रहेगी।

यात्रा के दौरान पिछले कई साल से सार्वजनिक यातायात वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इस बार भी परिवहन विभाग इसे और सख्ती से लागू करने की तैयारी कर रहा है। विकासनगर-यमुना पुल मार्ग पर बाड़वाला, भद्रकाली, तपोवन, कुठालगेट, सोनप्रयाग चेकपोस्ट पर टैक्सी, मैक्सी, मिनी बस, बस आदि व्यावसायिक वाहनों की चेकिंग की जाएगी।

बाहर से आने वाले चालकों को पास करनी होगी परीक्षा

दूसरे राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहन चालकों को परिवहन विभाग की परीक्षा इस बार भी पास करनी होगी। परीक्षा में पास होने पर ही उन्हें पहाड़ में वाहन चलाने के योग्य माना जाएगा। चालकों को चारधाम यात्रा मार्गों का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षा में ड्राइविंग स्किल, सड़क सुरक्षा नियमों और पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन संचालन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में असफल होने वाले चालकों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

सीएम के निर्देश, किसी सूरत में लापरवाही नहीं चलेगी

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा तैयारियों की बैठक में परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर प्रवर्तन के साथ ही व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जाएं। ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

यह भी पढ़ें- Josh Hazlewood से लेकर Mayank Yadav तक, IPL 2025 के लिए चोटिल खिलाड़ियों की पूरी List


संबंधित समाचार