
Sonu Nigam files complaint: सेल्फी के चक्कर में यूं तो आपने कई तरह की घटनाएं सुनी होंगी पर ये घटनाएं ज्यादा अजीब तब बन जाती है जब ये किसी सेलिब्रिटी से जुड़ी हुई हो। कुछ ऐसी ही घटना चेंबूर इलाके में 20 फरवरी की शाम को हुई जहां सिंगर सोनू निगम अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे और शिवसेना के एक सदस्य के साथ उनकी हाथापाई हो गई, जिसमें सिंगर के दोस्त और बॉडीगार्ड रब्बानी घायल हो गए। रब्बानी फिलहाल अस्पातल में भर्ती हैं। वहीं इस घटना के तुरंत बाद ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, Sonu Nigam सोमवार को चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। तभी स्थानीय विधायक सोनू निगम की टीम मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगा। विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर को वहां से हटने के लिए कहने लगा। वहीं जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतरने लगे तो पहले तो उसने उनके बॉडीगार्ड रब्बानी को धक्का दिया और फिर सिंगर को। जानकारी के मुताबिक इस चक्कर में रब्बानी को कई चोटें आईं।
Sonu Nigam records his statement at Chembur police station regarding the incident that took place at his live concert @SonuNigamForum @SonuNigamSpace @Real_SonuNigam #sonunigam #SonuNigam pic.twitter.com/lRdl8gctFD
— Surya V Ravane (@SuryaRavane) February 21, 2023
लाइव शो के दौरान गायक सोनू निगम पर उद्धव ठाकरे के विधायक प्रकाश फातेरपेकर के बेटे ने किया हमला. सोनू निगम और उनके भाई को आई चोट. मस्जिद से लाउडस्पीकर हटवाने की माँग करने के बाद से निशाने पर थे सोनू. #Sonunigam pic.twitter.com/E80uvsn2ZX
— Himanshu Mishra 🇮🇳 (@himanshulive07) February 20, 2023
सोनू निगम ने बताया पूरा वाकया
वहीं इस घटना के संदर्भ में सोनू निगम ने बात करते हुए कहा कि , 'कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रही थी कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी। उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया... आप वीडियो में देख सकते हैं... यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था।'
सोनू निगम ने इसलिए दर्ज करवाई शिकायत
सोनू निगम ने इस मामले में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिन्होंने उन्हें धक्का दिया था। इस पर वह बोले, 'मैंने शिकायत इसलिए दर्ज करवाई ताकि लोग समझें और सोच सकें कि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीर क्लिक करने के क्या परिणाम हो सकते हैं। जब वो जबरदस्ती ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हंगामा होता है, धक्का मुक्की होती है। लोगों का अहंकार बाहर निकलता है।'
देर रात थाने पहुंचे सिंगर और विधायक प्रकाश फटेरपेकर
वहीं पुलिस ने बताया कि सिंगर सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार देर रात सोनू निगम शिकायत दर्ज करवाने चेंबूर थाने पहुंचे। उनके कुछ देर बाद ही विधायक प्रकाश फटेरपेकर भी थाने पहुंचे। सोनू निगम की शिकायत के आधार पर विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई।