Budget 2025: किसानों को सरकार का तोहफा, क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई इतनी लिमिट

Budget 2025: किसानों को सरकार का तोहफा, क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई इतनी लिमिट

 

Budget 2025: आज 1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। बजट पेश करते हुए उन्होंने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ा एलान किया है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से देशभर के करोड़ों किसानों को फायदा मिलेगा। 

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार देश के किसानों को कृषि संबंधित गतिविधियों के लिए रियायती शॉर्ट टर्म एग्री लोन प्रदान करती है। अब तक इस योजना के अंतर्गत किसानों को 3 लाख रुपये का लोन प्रदान किया जाता था, आज इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी है। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, ड्राइविंग लाइसेंस, कृषि भूमि के कागजात आदि दस्तावेज शामिल हैं। 

कब हुई थी स्कीम की शुरुआत

कृषि पैदावार बढ़ाने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को बेहद ही सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है। इस  स्कीम की शुरुआत साल 1998 में भारत सरकार, रिजर्व बैंक और नाबार्ड द्वारा की गई थी। 

कैसे करें स्कीम में आवेदन?

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेने की प्रक्रिया काफी आसान है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा, जो किसान क्रेडिट कार्ड जारी करता है। इसके बाद आपको आवेदन पत्र भरने के बाद उसे लोन अधिकारी के पास जमा करना है। इसके बाद बैंक बाकी जरूरी चीजों की जांच करके आपके नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा। 


संबंधित समाचार