वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बजट सत्र के आखिरी दिन वित्त मंत्री राज्यसभा में जवाब देंगी। उन्होंने गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2022 पर कहा कि देश में 44 यूनिकॉर्न की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी तब भारत में इन स्टार्टअप ने कमाल कर दिखाया। बता दें कि जब किसी भी प्राइवेट कंपनी का वैल्यूएशन एक बिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाता है, तो उस कंपनी को फाइनेंशियल दुनिया में यूनिकॉर्न स्टार्टअप कहा जाता है।
हर गांव जगमगा रहा है
निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब भारत में हर गांव में बिजली पहुंचाई जा रही है। विद्युतीकरण का काम पूरी रफ्तार के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान अंधकाल काफी प्रचलित था, जबकि अब हर गांव में और हर घर में बिजली है। सीतारमण के जवाब के दौरान कांग्रेस, आईयूएमएल और डीएमके ने वाकआउट किया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस पर निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सदन में बैठने और सच्चाई का सामना करने का धैर्य नहीं है। इसके बजाय वे भाग जाते हैं। राज्यसभा में आम बजट 2022-23 पर चर्चा के दौरान विपक्ष और सत्ताधारी पार्टी के बीच स्थानीय या क्षेत्रीय भाषाओं में एक-दूसरे को घेरने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- संसद में PM Modi सबसे लंबे भाषण देने में नंबर वन, जानें और कौन हैं इस लिस्ट में शामिल