जम्मू कश्मीर में आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की हमेशा फिराक में रहते हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में बडगाम के चाडूरा इलाके के जालूवा गांव में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार को दी है। कश्मीर पुलिस के अनुसार बडगाम के चडूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। ऑपरेशन अभी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों को चाडूरा इलाके के जालूवा गांव में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों का घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद भी सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्ण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। इसके बाद जवावी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को मार गिराया है। बता दें कि बीते देर रात दोनों ओर से रूक रूकर फायरिंग होती रही। पुलिस ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पूरे इलाके को घेर रखा गया है ताकि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग न निकलें। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 17 हजार 100 नए केस दर्ज, 302 लोगों की मौत