होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत-बांग्लादेश सीमा के पास BSF की तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 933 ग्राम सोना किया जब्त

भारत-बांग्लादेश सीमा के पास BSF की तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, 933 ग्राम सोना किया जब्त

 

भारत और बांग्लादेश सीमा पर BSF ने सोने की बड़ी तस्करी को होने से रोक दिया है। BSF ने दक्षिण बंगाल में बांग्लादेश से सटे बॉर्डर इलाके के पास इस तस्करी पर अपनी सेंध मारी है। पकड़े गए तस्कर के पास से करीब 8 सोने के बिस्कुट प्राप्त हुए हैं। BSF  की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि जब्त सोने का वजन 933.54 ग्राम है और इसकी कीमत 56,53,742 रूपए है। 

BSF ने बताया कि तस्कर सीमापार बंग्लादेश से तस्करी करने के लिए सोने के बिस्कुट फेंसिंग के ऊपर से भारत की ओर फेंक देते थे। ऐसे में गस्त कर रहे BSF जवानों ने एक तस्कर के तस्करी करते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद पकड़े गए सोने के बिस्कुट और तस्कर को कस्टम ऑफिस चपरा को सौंप दिया गया है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान गौतम राय जिला नदिया पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह इस सोने की बांग्लादेश निवासी इमातुल्ला के कहने पर नदिया जिले में किया करता था। जिसके बदले उसे प्रति तस्करी 1000 रूपए मिलते थे। 
 


संबंधित समाचार