होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा में जल्द ही BPL कार्डधारकों मिलना बंद हो जायेगा राशन, जानें क्या हैं वजह

हरियाणा में जल्द ही BPL कार्डधारकों मिलना बंद हो जायेगा राशन, जानें क्या हैं वजह

 

हरियाणा में गलत तरीके से राशनकार्ड बनवाकर प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त योजनाओं का लाभ लेने वाले अपात्र कार्डधारकों के राशन-कार्ड जल्द ही रद्द किए जायेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा राशन डिपों होल्डरों को उनके डिपो से राशन प्राप्त कर रहे उपभोक्ताओं के पात्रता की जांच और निगरानी करने वाली EPDS पर रिपोर्ट करने के लिए अधिकार देने जा रही है। फरवरी के आखिरी में राज्य के सभी राशन डिपो होल्डरों को EPDS पोर्टल पर जोड़ा जायेगा। 

डिपों होल्डरों को EPDS पोर्टल पर जायेगा जोड़ा

बता दें कि EPDS पोर्टल पर राशन डिपों होल्डरों अपनी रिपोर्ट इस पर सबमिट कर सकेंगे। सरकार डिपों होल्डरों द्वारा दाखिल की गई रिपोर्ट पर सकरात्मक कार्रवाई कर अपात्र कार्डधारकों के राशन कार्ड को रद्द करेगी, यहीं नहीं सरकार डिपों होल्डरों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित भी करेगी। वहीं परिवार पहचान पत्र को प्रतिदिन अपडेट कर उस परिवार की कुल चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा अपडेट कर रही है।

यदि किसी परिवार की संपत्ति 1.80 लाख रूपए सालाना से अधिक रहती है तो उस परिवार का राशनकार्ड को रद्द किया जायेगा। 

ये भी पढ़ें- 19 फरवरी को हिमाचल में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का तापमान


संबंधित समाचार