Haryana BPL Card: मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों की ऑनलाइन कार्यप्रणाली लगभग पूरी की जा चुकी है। अब ज्योंही कोई व्यक्ति 60 वर्ष का होता है उसके पास सरकारी कर्मचारी घर जाता है और वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ देने के लिए उससे सहमति लेता है।
अगले महीने ही उसे आटोमेटिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है। हमने दरख्वास्त , दस्तावेज व दफ्तर सिस्टम को ऑटोमोड में किया है। अब राशन कार्ड के लिए भी किसी को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। ऑटोमोड से 12.50 लाख नए बीपीएल कार्ड बने हैं। जनसंवाद कार्यक्रमों में भी लोग इस सिस्टम की सराहना कर रहे हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि स्वच्छ प्रशासन व विकास के कार्य तेजी से हों, यही इस बैठक का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को इस बात का संशय रहता था कि चंडीगढ़ मुख्यालय पर फील्ड से भेजे गए प्रतिवेदन केवल फाइलों में दर्ज होते हैं, उन पर एक्शन कम होता है, परंतु मुख्यमंत्री ने इस धारणा को खत्म करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सीधा उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के लिए उन्हें एक मंच पर लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।