Indian Railway: दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम की अफवाह से शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के गोंडा में यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैल गई।
गोंडा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने बताया, "दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ समेत सुरक्षा बलों को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। ट्रेन को शाम 7:30 बजे गोंडा जंक्शन पर रोका गया और बम निरोधक दस्ते ने उसकी गहन तलाशी ली।"
अधिकारियों ने बताया कि गहन तलाशी के बावजूद कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। अंततः ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर जाने दिया गया। सिंह ने कहा कि फर्जी बम धमकी भेजने वालों की पहचान के लिए जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- Faridabad में पटाखे फोड़ने को लेकर मारपीट के दो मामले, एक में बुजुर्ग की मौत