दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की ED द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि वह अब वह कब अपने आरोपी मंत्री को बर्खास्त करेंगे? बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए आगे कहा कि, ''AAP का हाथ, भ्रष्टाचारियों के साथ!''
बताएं सत्येंद्र जैन को कब करेंगे बर्खास्त?
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने आप पर वार करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन को ईडी ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल अब बताएं कि इन्हें कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक इस पर चुप क्यों हैं? दिल्ली की जनता आपसे जवाब चाहती है।
केजरीवाल इस्तीफा दें- मनोज तिवारी
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि, ''सबको सिखाते हैं ईमानदारी और आप के मंत्री ही हैं हवाला कारोबारी।'' उन्होंने आगे कहा कि "अरविंद केजरीवाल एक बहुत बड़े झूठे व्यक्ति हैं, अब पकड़े जाने पर इस्तीफा दें? क्योंकि मास्टरमाइंड तो वही लगते हैं।"
तिवारी ने पूछा- कौन है मास्टरमाइंड
वीडियो मैसेज में मनोज तिवारी ने कहा, ''केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को आज हवाला कारोबार के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है। मैं यह सवाल करना चाहता हूं कि क्या आम आदमी पार्टी के मंत्री ईमानदार हैं? वे हवाला कारोबार क्यों कर रहे थे? और सबसे बड़ा सवाल है कि इस सब का मास्टरमाइंड कौन है? कौन है जो इन्हें ऐसा करने के लिए सह दे रहा था? क्या केजरीवाल थोड़ी सी नैतिकता को देखते हुए इस्तीफा देने की सोचेंगे, क्योंकि केजरीवाल सर्वविदित रूप से अब एक सबसे बड़े झूठे व्यक्ति हैं। उन्होंने सत्येंद्र के मामले में भी सबसे झूठ बोला। क्या उनकी कोई जिम्मेदारी है? अब इनका पूरा कुनबा एक हवाला कारोबारी को बचाने में जुट जाएगा।''
यह भी पढ़ें- UPSC में श्रुति शर्मा ने किया टॉप, जानें कितने बनेंगे IAS, IPS और IFS ऑफिसर