मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भाजपा कार्यसमिति (BJP Working Committee) की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को प्रधानमंत्री के रूप में आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने बैठक में अपने संबोधन में 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी (Uttar Pradesh) में 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
योगी ने आगे कहा कि 2024 के संकल्प को साकार करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही कोशिश शुरू करना होगा। उन्होंने कहा कि यूपी के चुनाव में कोरोना काल (Covid 19) में सेवा कार्य, कोरोना प्रबंधन के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का लाभ ही मिला है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की जमीन अभी से तैयार करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पीएम मोदी के विजन के काशी (Kashi) अनुरूप नई अंगड़ाई ले रही है। पहले प्रदेश में लाउड स्पीकर (loud speaker) दंगे अराजकता और तनाव का कारण बनते थे। यह भाजपा सरकार के सुशासन का ही परिणाम है कि आज 70 हजार लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से हटाए जा सके हैं और उनकी आवाज को धार्मिक परिसर तक ही सीमित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यूपी सरकार (UP Govt) ने जिस संकल्प पत्र की घोषणा की है। उसके अनुरूप हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार देने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna), महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil Bansal), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार (Vinay Katiyar), सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi), रमापति त्रिपाठी (Ramapati Tripathi), लक्ष्मीकांत बाजपेयी (Laxmikant Bajpayee) और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह (Arun Singh) भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बहराइच में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और ट्रेवलर की टक्कर में सात की मौत और 12 लोग घायल