दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत एक बार फिर ऑल टाइम हाई की तरफ तेजी से बढ़ रही है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) के मुताबिक दोपहर बाद एक बजे यह 3.53 फीसदी तेजी के साथ 57565 डॉलर यानी 44,87,301 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इस साल इसकी कीमत में 100 फीसदी तेजी आई है। अप्रैल के मध्य में इसकी कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंची थी। जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत जल्दी ही 60 हजार डॉलर पर पहुंच सकती है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ethereum) की कीमत में भी गुरुवार को तेजी का रुख है। यह 3.46 फीसदी की तेजी के साथ 3614.31 डॉलर यानी 2,81,627 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। सबसे ज्यादा तेजी Polkadot में देखी जा रही है। यह क्रिप्टोकरेंसी 18 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रही है। इसके अलावा Cardano, Dogecoin, XRP, Uniswap, Stellar और Binance Coin भी तेजी के साथ ट्रेड कर रही हैं।
यह भी पढ़ें- Bank Holiday: अक्टूबर के महीने में लगातार 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की List