Bilaspur: शाहतलाई के सेऊ में पलटी पिकअप गाड़ी, हरियाणा के 9 श्रद्धालु घायल

Bilaspur: शाहतलाई के सेऊ में पलटी पिकअप गाड़ी, हरियाणा के 9 श्रद्धालु घायल

 

Bilaspur News: शाहतलाई के सेऊ में श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हरियाणा के कैथल से श्रद्धालु पिकअप वाहन में बाबा बालक नाथ की उत्तरी भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ गुफा मंदिर दियोटसिद्ध व बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में माथा टेकने आए थे। जब वे शीश नवाकर शाहतलाई लौट रहे थे तो इसी बीच सेऊ के पास अचानक वाहन ढांक से टकराकर पलट गया। वाहन में चालक सहित 13 श्रद्धालुओं सवार थे, जिनमें से 9 श्रद्धालु घायल हो गए जबकि अन्य सवार सुरक्षित रहे।  

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई के प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल श्रद्धालुओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई लाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई में डाॅ. मन्नत पटियाल फार्मेसी ऑफिसर अंजुल कुमार व प्यारे लाल सोनी कश्मीर सिंह आदि ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई के प्रभारी डाॅ. अतुल शर्मा ने बताया कि 9 घायल श्रद्धालुओं को उपचार देकर घर भेज दिया है। 

इस हादसे में राजेश (43), नरेश (38), सुरेश कुमार (40), चंद्रों देवी (55), पीयूष (18), अंकुश (18), अंकित (16), मेनका (40) व सीमा (38) घायल हुए हैं जबकि मानवी, पार्थ व अभिषेक को खरोंच तक नहीं आई। गनीमत रही कि वाहन खाई की तरफ नहीं पलटा, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। उधर, उधर, बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास शाहतलाई के प्रभारी इंजीनियर विजय ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास की ओर से घायलों को उनके घर कैथल हरियाणा में पहुंचाने के लिए टैम्पो ट्रैवलर गाड़ी की व्यवस्था की। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


संबंधित समाचार