उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में नानपारा- लखीमपुर हाईवे (Nanpara - Lakhimpur Highway) पर नैनिहा के पास रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक व एक ट्रैवलर में आमने- सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रेवलर में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज (Bahraich Medical College) इलाज के लिए रेफर किया गया है। ट्रैवलर कर्नाटक (Karnataka) की बताई जा रही है।
बता दें कि रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे मोतीपुर थाने के नानपारा- लखीमपुर हाईवे के नैनिहा गांव के पास ट्रक और ट्रैवलर की आमने -सामने भयंकर टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 9 घायलों को सीएचसी से बहराइच मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। ट्रैवलर कर्नाटक से लखीमपुर होते हुए अयोध्या (Ayodhya) की ओर जा रही थी।
इस मामले पर मोतीपुर एसएचओ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास एक ट्रक और ट्रेवलर के बीच भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत इतनी तेज थी कि टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे ही उड़ गए। मौके पहुंची पुलिस ने ट्रेवलर से पांच शवों को बाहर निकाला गया है। और गंभीर घायलों को इलाज के लिए शहर स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मृतकों में से दो लोगों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच चुके हैं।
सीएम योगी ने जताया शोक
सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना की वजह से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ : मदरसे में छात्रों के साथ बर्बर व्यवहार, जंजीर से जकड़ा, बेंत से की गई पिटाई