पंजाब के फिरोजपुर जिले में बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रैली के रद्द होने का कारण पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। जिसका गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। वहीं इस मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये पुलिस और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत की वजह से हुआ है।
फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में सुरक्षा में चूक हुई। प्रधानमंत्री का काफिला करीब 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। इस मामले के सामने आने पर पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह ने कहा कि मुझे पीएम के रूट की जानकारी नहीं दी थी। डीजीपी पूरे मामले को लेकर बात कर रहे थे। मैंने डीजीपी से रिपोर्ट मांगी है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।
इससे पहले खबर आ रही थी कि मौसम की वजह से प्रधानमंत्री की रैली रद्द हुई है। मौसम खराब होने पर सड़क मार्ग से पीएम रवाना हो रहे थे। लेकिन कहीं रोड पर सुरक्षा नजर नहीं आई। दरअसल, जब पीएम मोदी का काफिला पंजाब के हुसैनवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद संग्रहालय की ओर जा रहा था, उस वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दिया। इससे पीएम का काफिला करीब पंद्रह से 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा।
यह भी पढ़ें- PM Modi Rally: पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द, गृह मंत्रालय ने बताया सुरक्षा में चूक