होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Ananat Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेड़िंग सेलीब्रेशन में पहुंची ये हस्तियां, जानें

Ananat Ambani और Radhika Merchant के प्री-वेड़िंग सेलीब्रेशन में पहुंची ये हस्तियां, जानें

 

Big Fat Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेड़िंग सेलीब्रेशन चर्चाओं के बाजार में बना हुआ है। इस जोड़ी के प्री वेड़िंग सेलीब्रेशन में देश के ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्री-वेडिंग सेलीब्रेशन को लेकर अंबानी परिवार ने खास तैयारियां की हुई है। 

मुकेश अंबानी ने दी स्पीच

बता दें कि, मुकेश अंबानी अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जामनगर में आयोजित होने वाले इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंटरनेशल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्म किया। वहीं कॉकटेल नाइट में मुकेश अंबानी ने स्पीच देते हुए कहा कि उन्हें अनंत में अपने पिता धीरूबाई अंबानी की झलक दिखाई पड़ती है। मैं अनंत में अंनंत शक्ति देखता हूष वह हमेशा से ही धीरूबाई का चहेता रहा है। 

ये मेहमान हुए शामिल

अगर बात करें तो बॉलीवुड से शाहरूख खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और कियारा आणवाड़ी इस भव्य कार्यक्रम में नजर आए तो वहीं बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग समेत उद्दयोग जगत की हस्तियां भी इस रंगारग कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जामनगर पहुंची।  

 


संबंधित समाचार