रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली और कमजोर संकेतों के साथ मार्केट में कामकाज शुरू हुआ है। सोमवार को सेंसेक्स में 1,300 अंकों की जोरदार गिरावट हुई है तो वहीं निफ्टी 15,900 के स्तर के नीचे खुला है।
सोमवार को सेंसेक्स 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 53,007.19 के लेवल पर खुला है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स में 2.20 फीसदी गिरावट हुई है। वहीं 1588 शेयरों में बिकवाली है। इसके अलावा 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इतना ही नहीं बाजार खुलने के बाद कई यूजर्स की ओर से ऐसी शिकायतें भी दर्ज की जा रही हैं कि निफ्टी पर कुछ शेयरों के प्राइस अपडेट नहीं हो रहे हैं। ज़ी बिजनेस के रिसर्च एनालिस्ट आशीष चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि NSE पर Quotes अपडेट नहीं हो रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट सुमित बगाड़िया ने भी ट्वीट किया कि NSE पर शेयरों के प्राइस रिफ्रेश नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: भारत में महंगाई की दोहरी मार, खाने के तेल के बढ़े दाम