Haryana News: महेंद्रगढ़ के कनीना में स्कूल बस हादसे के बाद हरियाणा शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन देखने को मिला है रहा है। परिवहन और शिक्षा विभाग स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच कर रहा है। वहीं, अब शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर में चल रहे 4500 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके लिए कलस्टर स्तर पर टीमें गठित कर चेकिंग अभियान चलाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
प्राइवेट स्कूलों पर सख्ती को देखते हुए मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे गए लेटर में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का एमआईएस पोर्टल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
वहीं, एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट भी देने को कहा है। राज्य में काफी ऐसे स्कूल हैं, जिनके पास छोटी कक्षाओं के लिए मान्यता है। लेकिन वे बड़ी कक्षाओं के छात्रों का एडमिशन ले सकते हैं। इन स्कूलों की भी जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभी तक 282 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को टारगेट किया गया है।
गौरतलब है कि हरियाणा में बीते महीने ही ये साफ कर दिया था कि एक अप्रैल से गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद हो जांएगे लेकिन निजी स्कूल संचालक लगातार मान्यता के लिए कोशिश कर रहे थे।
सरकार की सख्ती के बाद भी प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन देकर निजी स्कूल बंद न करने, स्थानीय मान्यता प्राप्त स्कूलों को 10 साल बाद मान्यता रिव्यू कराने का आदेश निरस्त करने और स्कूली सोसायटियों पर लगाए जुर्माने को माफ करने की मांग की थी। उस समय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि किसी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा।