होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Zomato और Swiggy को बड़ा झटका, GST को लेकर 500 करोड़ का मिला नोटिस

Zomato और Swiggy को बड़ा झटका, GST को लेकर 500 करोड़ का मिला नोटिस

 

फूड़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमेैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) को GST के अधिकारियों ने करीब 500 करोड़ का GST नोटिस दिया है। दरसल फूड़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म को डिलीवरी चार्ज के नाम पर कुछ रूपए वसूलते हैं। इन्हीं डिलीवरी चार्ज को लेकर 500 करोड़ का नोटिस GST अधिकारियों ने स्विगी और जोमेैटो को भेजा है।

वहीं फूड़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने जानकारी दी कि यह डिलीवरी चार्ज और कुछ नहीं हैं सिर्फ डिलीवरी पार्टनरों को दी जानी वाली कीमत है जोकि वह घर-घर खाना पहुंचा कर वहन करते हैं। किंतु  GST अधिकारी उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं।

साथ ही पिछले महीने स्विगी ने अपना प्लेटफॉर्म चार्ज 2 रूपए से बढ़ाकर 3 रूपए कर दिया था, दूसरी ओर जोमेैटो ने भी अगस्त के महीने में अपना प्लेटफॉर्म चार्ज 2 रूपए से बढ़ाकर 3 रूपए कर दिया था।

बता दें कि देशभर में डिजीटल क्रांति का दौर चल रहा है। कैब बूकिंग से लेकर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने तक हर जगह यह ऐप बेस्ड़ कंपनी प्रचलित हैं। ऐसे में इन कंपनियों द्वारा डिलीवरी चार्ज की एवज में पैसें लिए जाने पर ग्राहकों का भी विवाद बना रहता हैं
 


संबंधित समाचार