CM चन्नी को बड़ा झटका: पंजाब में सरकारी विज्ञापनों के स्लोगन से हटाया गया का चन्नी का नाम
पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू CM चरणजीत चन्नी को एक और झटका दिया है। सिद्धू ने पंजाब के सरकारी विज्ञापनों के स्लोगन से CM का नाम हटाकर पंजाब सरकार कर दिया है। बता दें कि कुछ समय पहले सिद्धू ने CM चन्नी को इशारों में कमजोर कहा था। तब CM चन्नी ने इशारों में यही स्लोगन सुनाकर उन्हें जवाब दिया था कि 'वह बेअदबी और ड्रग्स के मससे ऐसे हल करूंगें कि हर घर में CM चन्नी के मामले हल करने की बात चलेगी।'
कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Captain Amrinder Singh) को CM कुर्सी से हटाने के बाद चन्नी (Charanjit Singh Channi) को CM बनाया गया था। इसके बाद पंजाब में शहरों से लेकर ऑनलाइन तक 'घर-घर विच चल्ली गल, मुख्यमंत्री चन्नी करदा मसले हल' का स्लोगन दिया गया था। हालांकि, अब इसमें मुख्यमंत्री चन्नी का नाम हटाकर पंजाब सरकार कर दिया गया है। ऑनलाइन भी इस स्लोगन से CM चन्नी का नाम हटा दिया गया है।
माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय पंजाब में पार्टी उनके चेहरे के पीछे छिप गई थी। उन्हीं के नाम पर 2017 में 'कॉपी विद कैप्टन', 'पंजाब दा कैप्टन' जैसे स्लोगन तैयार किए गए थे। जब कैप्टन के खिलाफ बगावत हुई तो फिर 'पंजाब दा कैप्टन इक ही हुंदा' और 'कैप्टन दोबारा' जैसे स्लोगन बन गए। यही वजह है कि कांग्रेस के भीतर कैप्टन के कद का कोई चेहरा नहीं बन सका।
यह भी पढ़ें- Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली 10 उम्मीदवारों की सूची, इन्हें दिया मौका