होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Bhumika Chawla Birthday: कभी 'राधे' की 'निर्जला' बन लाखों दिलों पर किया था राज, आज करती हैं ये काम

Bhumika Chawla Birthday: कभी 'राधे' की 'निर्जला' बन लाखों दिलों पर किया था राज, आज करती हैं ये काम

 

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'तेरे नाम' (Tere Naam) में निर्जला का किरदार निभा कर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला (Bhumika Chawla) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने आज के ही दिन साल 1978 में दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में जन्म लिया था। भूमिका ने हिंदी के अलावा कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। तो आइए आज अभिनेत्री के बारे में उनके जन्मदिन पर चंद दिलचस्प किस्सों को जानते हैं।

बता दें कि बचपन से ही एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाली अभिनेत्री के परिवार का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। भूमिका के पिता आर्मी में एक कर्नल थे। लेकिन भूमिका को तो अपना शौक को पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई आना था। मुंबई आने के बाद वह डब्बू रतनानी द्वारा किए गए फोटोशूट के बाद चर्चा में आईं। भूमिका ने कई एड फिल्म और कमर्शियल्स में काम किया है। उन्होंने साल 2000 में अपनी फिल्म साइन की थी। तेलुगु भाषा की फिल्म 'युवाकुडू' से भूमिका ने अपने एक्टिंग का करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान तेरे नाम में निर्जला के किरदार से मिली। 

यह भी पढ़ें- कॉमेडी क्वीन Bharti Singh ने बेटे को बनाया कन्हैया, Janmashtami पर शेयर की क्यूट वीडियो


संबंधित समाचार