हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) चार अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। उससे पहले बुधवार को यानी आज उन्होंने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है। अब बिश्नोई परिवार कांग्रेस से आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गया है। पिता के इस्तीफे के बाद अब भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने भी कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 में भूपेंद्र हुड्डा ने चौधरी भजनलाल के श्रम का फल बेशर्मी से खुद खाया। 2005 से लगातार कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर में गिरावट देखी गई है। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व 'सुसाइड मिशन' (Suicide Mission) पर है। पिछले छह सालों में पार्टी नेतृत्व ने कुलदीप बिश्नोई के साथ बड़ा विश्वासघात किया है।
कुलदीप ने भी हुड्डा को दी बड़ी चुनौती
कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि "मैंने उनकी चुनौती को स्वीकार कर इस्तीफा दे दिया है। अब हुड्डा साहब मेरे या मेरे बेटे के खिलाफ आदमपुर से चुनाव लड़ें... यह मेरी चुनौती है।" इससे पहले कुलदीप ने ट्वीट किया कि "मुसाफिर कल भी था, मुसाफिर आज भी हूं, कल अपनों की तलाश में था, आज अपनी तलाश में हूं।" कुलदीप बिश्नोई की निगाहें अब आदमपुर विधानसभा और हिसार लोकसभा सीट पर टिकी हैं।
यह भी पढ़ें- बहादुरगढ़ : जहरीली गैस की चपेट में आने से चार की मौत, दो की हालत गंभीर