भाकली में जमीनी विवाद को लेकर करीब तीन माह से पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे एक व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी और बेटी ने जमकर मारपीट की। अस्पताल में दाखिल पीड़ित को कई जगह चोट आई हैं। पुलिस ने पत्नी और बेटी समेत 3 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। पुलिस को दिए बयान में घायल सुरेश ने बताया कि पत्नी के साथ विवाद के चलते वह अकेला रह रहा है। उसकी पत्नी मिथलेश उससे मिलने के लिए आई थी। उसने उसे एक तरफ बुला लिया।
जब वह अपनी पत्नी के साथ बात कर रहा था, तो उसकी बेटी भी एक युवक के साथ बाइक पर वहां आ गई। उसने आरोप लगाया है कि कुछ देर बाद ही तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे लाठी-डंडों से निर्ममता से पीटकर ईंटों से भी वार किए, जिससे वह बेहोश हो गया। पुलिस ने उसके बयान पर केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Haryana: यमुनानगर में रात को हुई अंधाधुंध फायरिंग, कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या, तीन घायल