होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पीएम किसान पोर्टल एवं ऐप पर लाभार्थी नि : शुल्क करवा सकते हैं ई-केवाईसी का सत्यापन

पीएम किसान पोर्टल एवं ऐप पर लाभार्थी नि : शुल्क करवा सकते हैं ई-केवाईसी का सत्यापन

 

नूंह : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पंजीकृत सभी किसानों (Farmers) के लिए ई-केवाईसी वैरिफाई करवाना अनिवार्य किया गया है। यह प्रक्रिया आगामी 31 मार्च 2022 तक पूर्ण करनी है ताकि पीएम किसान निधि की अगली किश्त के लाभार्थियों तक स्थानांत्रित हो सकें।

किसान ई-केवाईसी ओटीपी मोड तथा ई-केवाईसी बायोमैट्रिक मोड से अपने ई-केवाईसी को सत्यापित करवा सकते है। ई-केवाईसी ओटीपी मोड के तहत किसान पीएम किसान पोर्टल एवं ऐप के माध्यम से नि : शुल्क अपने ई-केवाईसी का सत्यापन करवा सकते है। ई-केवाईसी बायोमैट्रिक सत्यापन सुविधा के लिए सीएससी के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी बायोमैट्रिक सत्यापन करवा सकता है।

सरकार द्वारा लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भविष्य में आयोजित होने वाली सेमीनार, बैठकों एवं अन्य आयोजनों के माध्यम से भी किसान को ई-केवाईसी के सत्यापन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- अब से घर-घर राशन पहुंचाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका


संबंधित समाचार