
UP News, Barabanki: यूपी के बाराबंकी जिले में बहुमंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत होने की भी खबर सामने आ रही है। 12 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं मलबे में तीन और लोगो के फंसे होने की संभावना है।
#WATCH | UP: "It was a three-storey building in Fatehpur Nagar Panchayat in Barabanki that collapsed at 3 am. Immediate efforts were made as soon as the Police and administration received the information. We rescued 12 people who were sent to the hospital. 10 were sent to the… https://t.co/XfDHxEu34O pic.twitter.com/HTpsjJS8FH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
बता दें कि बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में सोमवार की भोर करीब तीन बजे एक तीन मंजिला मकान ढहने से हंगामा मच गया। मकान में और उसके आसपास करीब 12 लोग सो रहे थे, जो की हादसे का शिकार हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू शुरू किया।
एसपी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि आठ लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मलबे में तीन और लोगो के फंसे होने की आशंका के चलते एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।
#WATCH | UP: "As it has been informed by the administration, 12 people have been rescued and 2 are trapped under the debris. Victims and their families told the probable locations of the people trapped and accordingly, NDRF and SDRF are conducting the operation...," says NDRF… pic.twitter.com/8GpetP4Pk2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 4, 2023
बता दें कि फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में ये तीन मंजिला मकान हाशिम का था, जो सुबह करीब 3 बजे पूरी तरह से जमींदोज हो गया। अचानक हुए हादसे की जानकारी मिलते ही तमाम अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
एसपी बाराबंकी दिनेश सिंह ने बताया है कि यह हादसा करीब 3:00 बजे हुआ है। घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू शुरू कर दिया गया था लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है 12 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था जिनमें से दो की मृत्यु हो गई,अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अभी तीन लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है बचाव अभियान जारी है।