साल का आखिरी महीना खत्म होने में सिर्फ एक सप्ताह ही बचा है। जो इस महीने के अंत तक निपटा लेना जरूरी है। आपको बता दें कि इस महीने में क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या सहित कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि आज क्रिसमस ईवनिंग के मौके पर देश के एक हिस्से में बैंक बंद रहेंगे और आने वाले हफ्ते में भी कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज से 31 दिसंबर तक कुल 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
1. 24 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।
2. 25 दिसंबर (शनिवार): क्रिसमस और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।
3. 26 दिसंबर (रविवार): रविवार का दिन होने के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे।
4. 27 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस के जश्न के चलते आइजोल राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
5. 30 दिसंबर (गुरुवार): उ किआंग नंगबाह के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
6. 31 दिसंबर 2021 (शुक्रवार): न्यू ईयर ईव के मौके पर आईजॉल में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि जनवरी 2022 के लिए RBI ने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगले महीने कुल 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लोकल त्योहारों के हिसाब से तय की हैं। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी। RBI के मुताबिक, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कीं 335 ट्रेनें, 30 ट्रेनों के रूट डायवर्ट, जानें कारण