होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का भारत को संदेश, 1971 की जंग में सहयोग देने के लिए किया शुक्रिया

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का भारत को संदेश, 1971 की जंग में सहयोग देने के लिए किया शुक्रिया

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति युद्ध के दौरान समर्थन देने और 1975 में उनके परिवार को आश्रय देने के लिए भारत को धन्यवाद दिया, जब उनके परिवार के कई सदस्य 1975 में मारे गए थे। गौरतलब है कि शेख हसिना का यह बयान तब आया है, जब बांग्लदेश में होने वाले संसदीय चुनावों में तीन बार की पीएम इस बार फिर से चौथी बार प्रधानमंत्री बनने के दावेदारी ठोकने जा रही हैं। ऐसा इसलिए भी मुमकीन भी हो जाता है क्योंकि संसदीय चुनावों में मुख्य पार्टियों ने चुनाव लड़ने से साफ तौर से इनकार कर दिया है या साफ शब्दों में समझिए तो बायकॉट किया है। 

प्रधानमंत्री शेख हसिने ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत भाग्यशाली है कि भारत हमारा विश्वसनीय मित्र है... भारत ने 1971 में हुए लिबरेशन वॉर में हमारा सहयोग किया और 1975 में जब हमने अपना लगभग पूरा परिवार खे दिया तब भारत नें हमें पनाह दी। इसके लिए भारत को मेरी ओर से बहुत धन्यवाद और अभार। 
 


संबंधित समाचार