बहादुरगढ़ : झज्जर जिले के गांव लोवा खुर्द में एक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बीमारी से तंग आकर व्यक्ति के द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय राजीव जून के रूप में हुई है। रोजमर्रा की तरह राजीव शनिवार की अल सुबह उठ गया था। उठकर उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर तुरंत परिजन राजीव तक पहुंचे। वह लहूलुहान अवस्था में पड़ा था।
परिजनों ने उसे संभाला और आनन-फानन में बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सदर थाने की एक टीम निजी अस्पताल में गई। शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक राजीव के घर जाकर भी एक टीम ने तफ्तीश की और परिजनों के बयान लिए। दोपहर को शव का पोस्टमार्टम होगा। बताते हैं कि राजीव पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहा था। बीमारियों की वजह से वह तनाव में रहता था। आशंका है कि इसी वजह से दुखी होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। असल वजह की पुष्टि जांच पूर्ण होने के बाद हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- अंबाला कैंट: सेनानियों की याद में बनाया जा रहा 'आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक', ये है खासियत