आज के दौर में सिनेमाघरों से फिल्मों के उतरने के बाद दर्शक उनके ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। ऐसा हमेशा होता है कि किसी फिल्म को सिनेमाघरों में भले ही अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली हो लेकिन जब वह ओटीटी पर उतरती है तो धमाल मचा देती है। इस वक्त नेटफ्लिक्स पर ऐसा ही कुछ हो रहा है। नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट पर अगर एक नजर डाली जाए तो दर्शकों की रुचि साउथ की फिल्मों पर दिखेगी। इस लिस्ट में साउथ की 4, बॉलीवुड की 3 और हॉलीवुड की 3 फिल्में शामिल हैं।
आयुष्मान की 'अनेक' ने मारी बाजी
सबसे पहले हम बात करते हैं पहले पायदान की। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित ‘अनेक’ 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म की कहानी नॉर्थ ईस्ट (North East India) पर आधारित है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिले जुले रिएक्शन मिले थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर यह फ्लॉप रही और जल्द ही थियेटर से उतार दी गई। हाल ही में इसे 26 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और यहां दर्शकों का फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर बनी हुई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2‘ की सफलता ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है। इस लिस्ट में ‘भूल भुलैया 2’ दूसरे नंबर पर आ गई है। तीसरे नंबर पर साउथ की फिल्म ‘द मैन फ्रॉम टोरंटो’ है। मलयालम फिल्म ‘कुट्टवम शिक्षायुम’ चौथे पायदान पर है। ‘आरआरआर’ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वैसे इस फिल्म को ओटीटी पर आए हुए भी काफी वक्त भी हो गया हैं। मलयालम भाषा की एक और फिल्म ‘सीबीआई 5: द ब्रेन’ ट्रेंड कर रही है और यह छठे नंबर पर बनी हुई है। सातवें पायदान पर हॉलीवुड की ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ है। आठवें नंबर पर तमिल फिल्म ‘डॉन’, नौवें नंबर पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और हॉलीवुड की ‘लव एंड गेलैटो‘ दसवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- Ek Villain Returns: फिल्म का ट्रेलर रिलीज, जानें कौन है हीरो और कौन है विलेन