होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Ayodhya:फिल्मी सितारों की शुरू हुई रामलीला, पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया निभाएंगी माता सीता का रोल

Ayodhya:फिल्मी सितारों की शुरू हुई रामलीला, पहली बार मिस यूनिवर्स इंडिया निभाएंगी माता सीता का रोल

 

Ayodhya Ramlila: अयोध्या में फिल्मी सितारों की रामलीला का आगाज हो चुका है। फिल्मी सितारों की रामलीला  का कल पहला दिन रहा, जिसकी शुरुआत श्री गणेश वंदना के साथ की गई। पहले दिन फिल्म जगत के बड़े कलाकार अलग-अलग पात्रों पर नजर आए। वहीं इस बार मिस यूनिवर्स माता सीता के पात्र में नजर आने वाली हैं। फिल्मी सितारों की रामलीला का समापन 13 अक्टूबर को होगा।

इस बार 42 से ज्यादा फिल्म जगत की नामचीन हस्तियां अयोध्या की रामलीला में अभिनय प्रस्तुत करेंगी। रामलीला का आयोजन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होता है जिसे आप घर बैठे दूरदर्शन पर लाइव भी देख सकते हैं।

अयोध्या की रामलीला का हुआ आगाज

शंकर पार्वती के प्रसंग से अयोध्या की रामलीला का आगाज हुआ, जिसमें शंकर के किरदार में बिंदु दारा सिंह नजर आए, तो वहीं, अवतार गिल नारद के किरदार में नजर आए। मां पार्वती के रोल में अयोध्या की ही बेटी अंजली शुक्ला नजर आ रही हैं। 

माता सीता का किरदार निभाएंगी मिस यूनिवर्स इंडिया

ऐसा पहली बार होगा जब कोई मिस यूनिवर्स इंडिया माता सीता का किरदार निभाएंगी। रिया सिंघा ने 22 सितंबर को जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता थी। अब वह आगामी इंटरनेशनल ब्यूटी पीजेंट मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। उन्होंने रामलीला में माता सीता का किरदार मिलने पर अपनी खुशी जताई है और इसके लिए वह बहुत उत्साहित हैं। बता दें, रिया सिंघा महज 19 साल की हैं।

ये सितारें भी रामलीला में आएंगे नजर

रिया सिंघा के अलावा फिल्मी जगत के 42 कलाकार भी अलग-अलग भूमिका में रामलीला का मंचन करते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता और भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता रवि किशन सुग्रीव के रोल में और मनोज तिवारी बाली के रूप में होंगे। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, सिंगर मालिनी अवस्थी, विंदू दारा सिंह, राकेश बेदी, अवतार गिल समेत कई कलाकार रामलीला में अलग-अलग करिदारों में दिखाई देंगे। अभिनेता रजा मुराद राजा दशरथ और वेद सागर राम की भूमिका में होंगे।


संबंधित समाचार