होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Atal Bridge: Ahmedabad में पीएम नरेंद्र मोदी 'अटल पुल' का करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

Atal Bridge: Ahmedabad में पीएम नरेंद्र मोदी 'अटल पुल' का करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

 

आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन का गुजरात दौरा करेंगे। अपने गुजरात दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी कुछ योजनाओं का लोकार्पण और संस्थापन करेंगे। पीएम मोदी आज अहमदाबाद में साबरमती (Sabarmati) नदी पर पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया फुट ओवर ब्रिज 'अटल पुल' (Atal Bridge) का उद्घाटन  करेंगे। उसके बाद  पीएम मोदी रविवार को वीर बालक स्मारक का भी शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए एलिस और सरदार ब्रिज के बीच बने फुटओवर ब्रिज के निर्माण में कई बारीकियों का ध्यान रखा गया है। इसे आकर्षक रूप दिया गया है। 300 मीटर का यह ब्रिज साबरमती रिवरफ्रंट के ईस्ट और वेस्ट भाग को जोड़ता है। इस ब्रिच में कला और संस्कृति की एक अनोखी झलक भी देखने को मिलेगी। इस ब्रिज के डिजाइन का निर्माण भी बेहद आकर्षक बनाया गया है।

फुटओवर ब्रिज की खासियत
*  लिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच बना फुट ओवर ब्रिज
*  यह 74 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है
*  पैदल यात्री और साइकिल सवार दोनों ही आसानी से पूर्व और पश्चिम तट के बीच आवाजाही कर सकेंगे
*  इंजीनियरिंग का कौशल भी नजर आएगा
* अहमदाबाद शहर को एक नई पहचान मिलेगी
* अहमदाबाद के लोग बिना किसी ट्रैफिक के शांति से रिवरफ्रंट का आनंद उठा सकेंगे

यह भी पढ़ें- Supreme Court में पहली बार लाइव स्ट्रीमिंग, CJI ने लिये विदाई से पहले पांच बड़े फैसले


संबंधित समाचार