Asia Cup 2023: दुनियाभर में एशिया कप को लेकर अलग ही माहौल बना हुआ है। मेजबानों में से एक पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रन से हराकर जोरदार पारी खेली है और तो और कप के पहले ही मैच में उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही होने वाले मुकाबलों के लिए तैयार हैं। वहीं 2 सिसंबर को पाकिस्तान की टक्कर भारत से भी होनी है। ऐसे में पाकिस्तान की इस बड़ी जीत से भारत की चिंता बढ़ना लाजमी है।
Babar Azam adds another feather to his cap 👏
— ICC (@ICC) August 31, 2023
More records ➡️ https://t.co/0AbNGS3bsv pic.twitter.com/o4CZoU7jFu
बता दें कि एशिया कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराकर जोरदार आगाज किया है। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान ने 25 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेली। बाबर आजम ने स्थिति के हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वहीं बाबर ने 110 गेंद में शतक पूरा किया। फिर बाबर ने स्ट्राइक रेट में तगड़ा इजाफा करते हुए अगली 20 गेंद में ही 50 रन जड़ दिए। इस तरह से बाबर आजम चार छक्कों की बदौलत 151 रन की पारी खेलने में कामयाब रहे।
वहीं बाबर आजम का बेहतरीन फॉर्म भारत के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है। इतना ही नहीं इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंद में 109 की पारी खेली। यह इफ्तिखार अहमद का वनडे क्रिकेट में पहला शतक है। इफ्तिखार की इस पारी के साथ पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर की समस्या का समाधान होता भी दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले की तरह शानदार फॉर्म दिखाया. शाहीन शाह अफरीदी पहले ओवर में ही दो विकेट लेने में कामयाब रहे। नसीम शाह ने भी अपने पहले ओवर में ही विकेट हासिल किया। मिडिल ओवर्स में हारिस रउफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की और वो भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
Records galore as Babar Azam and Iftikhar Ahmed shine in Pakistan's first win at Asia Cup 2023.
— ICC (@ICC) August 31, 2023
Details 👇https://t.co/nc92DqYjbG
पाकिस्तान के स्पिनर्स ने भी दिखाया कि उनकी चुनौती का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है। शादाब खान ने 6.4 ओवर में ही 27 रन खर्च कर 4 विकेट हासिल किए। नावाज भी दो ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि नेपाल के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की टीम परफॉर्मेंस देखने को मिली और यह मुकाबला जीतकर पाकिस्तान ने भारत को आने वाले मैच के लिए चेतावनी दी है। अब आगे 2 सितंबर को भारत के साथ मुकाबले में भी अगर पाकिस्तान ने इसी तरह की परफॉर्मेंस दोहराने में कामयाब रहता है तो ये भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।