Congress Byan On Anil Vij: हरियाणा में अनिल विज की नाराजगी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं, बता दें कि बीते दिन पूर्व गृहमंत्री को लेकर कांग्रेस ने अनिल विज पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि था "वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया...पूर्व गृहमंत्री जी के साथ उनकी पार्टी का ये रवैया आखिर क्यों है ? हरियाणा भाजपा की गुटबाजी की वजह से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब रही और आजकल विज साहब का मूड खराब रहता है।"
वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया...
— Haryana Congress (@INCHaryana) April 1, 2024
पूर्व गृहमंत्री श्री @anilvijminister जी के साथ उनकी पार्टी का ये रवैया आखिर क्यों है ?
हरियाणा भाजपा की गुटबाजी की वजह से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब रही और आजकल विज साहब का मूड खराब रहता है। pic.twitter.com/msy1RDHFlK
वहीं इस तंज पर पूर्व गृहमंत्री का पलटवार आया है कि "चुनाव है वे अपने बारे में सोचे जहां तक मेरी बात है हरियाणा में मेरी पार्टी की सरकार है, भाजपा की सरकार है और मैं भाजपा से कभी नाराज नहीं हो सकता हूं और मैं नियमित उसी दिन से काम कर रहा हूं। ये राजनीति में नियमित समय-समय पर कार्यक्षेत्र बदलते रहते हैं। और ये अंबाला धावनी विधानसभा का क्षेत्र है मैं वहां का विधायक हूं, वहां की जनता ने मुझें छह बार विधायक बनाया हैं, और अब में यहां पर काम कर रहा हूं, लगातार मीटिंग ले रहा हूं , लोगों से मिल भी रहा हूं और सारी गतिविधियां में चला रहा हूं। गोरतलब है कि जब से हरियाणा में नए मुख्यमंत्री नायब सैनी बने है तब से ही प्रदेश में अनिल विज की नाराजगी की खबरें चल रही है जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां अनिल विज पर लगातार हमलावार हैं।
मैं अपने हल्के का विधायक हूं, हल्के पर दे रहा हूं ध्यान
कांग्रेस पार्टी के लगातार इस तरह के बयानों पर विज ने जवाब दिया कि "वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, मैं पार्टी से कभी नाराज़ नहीं हो सकता।" विज ने यह भी कहा कि काम करने का दायरा छोटा बड़ा हो सकता है, लेकिन मैं काम कर रहा हूँ। विज ने कहा मैं अपने हल्के का विधायक हूँ और अब मैंने अपने हल्के में ज़्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है।
गोरतलब है कि कुछ दिनों पंचकुला और गुरुग्राम में हुई लोकसभा मीटिंग में पूर्व गृहमंत्री शामिल नहीं हुए थे, जब उनसे इन मीटिंगों में ना जाने को लेकर जानकारों ने पूछा तो विज ने बड़ा बयान दे डाला। विज ने कहा कि मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूँ मीटिंगों में बड़े बड़े लोग जाते हैं। विज यहीं नहीं रुके विज ने कहा कि मैं छोटा कार्यकर्ता हूँ, इसलिए मेरा कार्यक्षेत्र मेरा विधानसभा क्षेत्र है।
#WATCH | Former Haryana Minister Anil Vij says, "...I am a small party worker & senior leaders attend the meetings. I am a small worker...PM Narendra Modi is contesting from all Lok sabha seats and we have to make sure that he wins 400 seats. To achieve the targets that he made… pic.twitter.com/ziRplpZrFt
— ANI (@ANI) April 3, 2024
वहीं बंतो कटारिया से मुलाकात पर कहा कि बंतो जी मुझसे मिली, लेकिन हमारे लिए कोई महत्व नहीं की टिकट किसे मिला। हमारी नज़र में लोकसभा की 543 सीटों से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं और नरेंद्र मोदी को 400 सीटें दिलाकर टार्गेट जीतना है। विज ने अंत में ये भी साफ़ किया कि अंबाला छावनी के कार्यकर्ता पूरी ताक़त लगा के अंबाला छावनी से कमल का फूल खिलायेंगे।
यह भी पढ़ें- लोकतंत्र प्रहरियों की रोकी गई सम्मान राशि जारी करने सुक्खू सरकार: हिमाचल हाईकोर्ट
देखें वीडियो-