आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी में आज सुबह-सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर्कल इंस्पेक्टर रवि कुमार वीरा ने बताया कि पश्चिम गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम इलाके में आज तड़के मछली ले जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- राजधानी में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में 28 हजार से ज्यादा मामले, 31 की मौत