आपने अपने जीवन में अंधविश्वास से भरे कई ऐसे किस्से सुने होंगे, जिन पर कभी-कभी विश्वास करना काफी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अंधविश्वास के चलते अपने बॉस के घर को जलाकर राख कर दिया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त घर में कोई भी नहीं था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जब आरोपी कर्मचारी से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसका जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। आरोपी ने कहा कि उसने ये सब आत्माओं के कहने पर किया है।
जानें क्या है पूरा मामला?
न्यूयॉर्क पोस्ट.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है। यहां रहने वाले 53 वर्षीय Thanh Ha नाम के शख्स ने अपने बॉस के घर में आग लगा दी। हाल ही में बॉस ने इस घर की डील फाइनल की थी। घर में निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं आसपास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी बाइक से बॉस के घर में जाते हुए नजर आ रहा है। Thanh Ha करीब 5 मिनट तक घर के अंदर मौजूद रहा और जब बाहर आया तो घर के अंदर आग की तेज लपटें उठने लगी थी। इसके बाद शख्स अपना चेहरा छिपाते हुए वहां से निकल गया।
इस पर पुलिस ने बताया, Thanh Ha ने घर को आग लगाने की बात को स्वीकार कर लिया है। वहीं, जब उससे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि उसकी बॉस के कोई भी दुश्मनी नहीं थी, ना ही वो उनसे नाराज था। Thanh ने पुलिस को कहा कि 'आत्माओं' ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था। यह बात सुनकर एक बार के लिए पुलिस भी चकरा गई थी। उन्हें भी इस पर यकीन नहीं हुआ कि कोई कैसे झूठ के सहारे इस तरह के क्राइम कर सकता है। फिलहाल पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।
यह भी पढ़ें- Spicejet: पाकिस्तान में स्पाइसजेट फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली से दुबई जा रहा था विमान