सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो न्याय न्याय यात्रा में शामिल होने पर किए गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग तो हो.... कुछ सूचियां उधर से आई है...तो कुछ इधर से भी गई हैं। जिस समय प्रदेश के भीतर सीटों पर बंटवारा हो जायेगा उस दिन समाजवादी पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में शामिल हो जायेगी।
पेपर लीक मामले पर सरकार का किया घेराव
वहीं प्रदेश सरकार को घेरते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में पेपर लीक हो रहे हैं। इस बार करीब 60 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, यदि 1 लाख बच्चे 100 प्रतिशत ले आए तो क्या राज्य सरकार उन्हें 1 लाख नौकरी दे देगी।
ये भी पढ़ें- इस बार चार धामों में तीन बार हुई बर्फबारी,फिर भी चिंतित हैं मौसम वैज्ञानिक,ये है प्रमुख कारण