सोशल मीडिया पर ‘बुल्ली बाई’ (Bulli Bai) नाम के विवादास्पद ऐप की खबर सामने आते ही बहसबाजी तेज हो गई है। दरअसल, इस एप पर मुस्लिम महिलाओं की अनुमति के बिना उनकी फोटो अपलोड की गई हैं। इतना ही नहीं, उनकी फोटो के साथ एक प्राइस टैग लगाकर 'डील ऑफ द डे' भी लिखा गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है यह ‘बुल्ली बाई’ एप। इसी के साथ ही यह भी जानेंगे कि इस मामले में गिटहब की क्या भूमिका है...
क्या है बुल्ली बाई एप
बुल्ली बाई गिटहब (GitHub) नाम के एक प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। एक सोशल मीडिया यूजर के अनुसार जैसे ही आप इसे खोलते हैं सामने एक मुस्लिम महिला की फोटो आती है, जिसे बुल्ली बाई नाम दिया गया है। इसमें ट्विटर पर मजबूत प्रजेंस वाली मुस्लिम महिलाओं के नाम इस्तेमाल किया गया है। उनकी तस्वीर को ही बुल्ली बाई के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस एप को ऐसे ही नाम वाले एक ट्विटर हैंडल से जमकर प्रमोट भी किया जा रहा है। इस ट्विटर हैंडल पर सिर्फ सपोर्टर की फोटो लगी है और इस पर लिखा है कि इस एप के जरिए मुस्लिम महिलाओं को बुक किया जा सकता है।
क्या है गिटहब ?
एक रिपोर्ट के अनुसार गिटहब एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है। यह यूजर्स को एप्स क्रिएट (Create Apps) करने और उन्हें शेयर करने की सुविधा देता है। गिटहब पर कोई भी पर्सनल या एडमिनिस्ट्रेशन नाम से एप बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं आप गिटहब मार्केटप्लेस पर अपना एप शेयर करने के साथ-साथ बेच भी सकते हैं।
पहले भी 'सुल्ली डील्स' का उठ चुका है विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल जनवरी में इससे मिलते-जुलते नाम वाला ‘सुल्ली डील्स’ (Sully Deals) ऐप भी विवादों में आया था। इस एप को भी गिटहब पर ही बनाया गया था। इस एप पर भी मुस्लिम महिलाओं की फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उठाकर अपलोड की गई थीं। विवाद के बाद इस ऐप को हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- एक बार फिर कोरोना की रफ्तार में तेजी, CM केजरीवाल ने बताया- कितनी तैयार है दिल्ली सरकार ?