Nuh Braj Mandal Yatra:हरियाणा के नूंह में हिन्दू संगठनों द्वारा सोमवार को ‘शोभा यात्रा’ निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर प्रशासन ने नूंह और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। बीते दिन सीएम मनोहर लाल ने यात्रा की अनुमति देने से साफ इंकार किया और कहा कि सबसे अनुराध है कि वे अपने स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक करें। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम के लिए अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है और अंतरराज्यीय तथा अंतर जिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।
#WATCH नूंह, हरियाणा: अयोध्या से आए संत जगतगुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
मैं अयोध्या से यहां आया हूं...प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं।… pic.twitter.com/VQhGFlxvNy
धारा 144 लागू
नूंह जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सोमवार यानी आज शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लगा दी है, जिसके तहत सोमवार को क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
#WATCH हमने किसी भी प्रकार की यात्रा या समूह आंदोलन करने की अनुमति नहीं दी है...इंटरनेट सेवा निलंबित है...जांच चल रही है, 250 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। चार एसआईटी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है...जो भी सोशल मीडिया के जरिए… https://t.co/zzgDAVYgBN pic.twitter.com/GkvkVsU3BF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2023
बता दें कि सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था। विहिप ने कहा है कि शोभा यात्रा निकाली जाएगी और ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
वहीं इसके जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा कि ‘यात्रा’ की अनुमति नहीं दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. सावन के महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है।
#WATCH हरियाणा: नूंह के एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, "कल कुछ संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया है। ज़िले में धारा-144 लागू कर दी गई है...मेरी ज़िलावासियों से अपील है कि किसी भी तरह की आवाजाही न करें... ज़िले के सभी स्कूल और बैंकों को भी बंद किया गया है जिससे शांति… pic.twitter.com/NBdYfB16JA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2023
वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर अनुमति दी जाती है तो उन्हें धार्मिक यात्रा आयोजित करने में कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कोई भड़काऊ नारेबाजी नहीं की जानी चाहिए। नूंह निवासी अमित गुर्जर ने कहा कि उन्हें ‘शोभा यात्रा’ आयोजित करने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यात्रा के दौरान कोई ऐसे नारे न लगाए जाएं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हों। एक अन्य स्थानीय निवासी नसीम अहमद ने कहा कि यदि अधिकारियों ने अनुमति दी तो वे ‘यात्रा’ का स्वागत करेंगे।
‘डिप्लोमा परीक्षा स्थगित’
ब्रज मंडल यात्रा के चलते हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नूंह में आयोजित होने वाली प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा परीक्षा को स्थगित करने की रविवार को घोषणा की।
सोमवार को होने वाली यह परीक्षा अब चार सितंबर को होगी। इसमें कहा गया है कि परीक्षा स्थगित करने का निर्णय सोमवार को नूंह में निषेधाज्ञा लागू होने और स्कूलों के बंद होने के मद्देनजर लिया गया है। बता दें कि सरकार ने पहले ही 26 से 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट बंद करने की भी घोषणा की हुई है।