होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

अभिनेता Rasik Dave का निधन, ‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए थे फेमस

अभिनेता Rasik Dave का निधन, ‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए थे फेमस

 

'भाभी घर पर हैं' के मलखान उर्फ दीपेश भान के निधन के सदमें से अभी टीवी जगत ठीक से उभरा भी नहीं था कि एक और बुरी खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया। फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'बालिका वधू 2' जैसे सुपरहिट सीरियल की अदाकारा केतकी दवे (Ketki Dave) के पति का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एक्ट्रेस के पति रसिक दवे (Rasik Dave) लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। 65 साल के रसिक दवे पिछले दो साल से डायलिसिस (dialysis) पर थे।

बताया जा रहा है कि एक्टर रसिक दवे डायलिसिस के चलते पिछले करीब 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हफ्ते में 2-3 दिन अस्पताल जाना पड़ता था। बीती रात तबीयत ज्यादा बिगड़ने जाने से उनका निधन हो गया। उन्हें ‘महाभारत’ के कैरेक्टर ‘नंदा’ के लिए जाना जाता था। हालांकि, रसिक और केतकी दवे ने एक साथ ‘नच बलिए 2’ में भी भाग लिया था। रसिक ने कई गुजराती फिल्मों और कई टीवी सीरियलों में काम किया है। इतना ही नहीं रसिक और केतकी दवे एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे। लोग रसिक को प्यार से रसिक भाई के नाम से बुलाते थे। बता दें कि केतकी-रसिक के दो बच्चे हैं।

इस खबर से टीवी और गुजराती इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सदमा लगा है। रसिक 'संस्कार: धरोहर अपनों की', ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कही’ जैसे सीरियल में भी काम कर चुके हैं। केतकी दवे की बात करें तो वो भी कई हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- यूट्यूबर गौरव तनेजा की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज


संबंधित समाचार