होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हिमाचल में बर्फबारी से 720 सड़कें अवरुद्ध, 2243 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

हिमाचल में बर्फबारी से 720 सड़कें अवरुद्ध, 2243 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

 

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते इलाके मैकलोडगंज, भागसूनाग, नड्डी, डल झील, सतोवरी, आदि इलाकों में मौसम खराब होने के कारण भारी हिमपात हुआ है। 

ऐसे में जिला कांगड़ा प्रशासन ने मौसम खराब होने से पहले ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए थे कि अगर धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है तो ऐसे में यातायात को सुचारू रूप से चलने के लिए वह अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए  जेसीबी मशीन व आदि मशीनरी को तैयार रखें।

इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने अपनी जेसीबी को भी सड़कों में लगा दिया है ताकि बाहरी राज्यों से बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह का परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं बात अगर मौसम विभाग की करें तो मौसम विभाग के अनुसार, 4 फरवरी तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा।

जिला कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। वही नड्डी से डल लेक तक आज भारी हिमपात के होने के चलते गाड़ियां भी ट्रैफिक जाम में फंसी रही, लेकिन ट्रैफिक पुलिस के मुस्तैदी के चलते समय रहते ट्रैफिक जाम को खुलवा दिया गया और पर्यटक अपनी गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

 बर्फबारी के चलते 720 सड़कें और 2243 बिजली ट्रांसफार्मर ठप 

हिमाचल प्रदेश में दो दिन की बर्फबारी के बाद आज सुबह की ही अच्छी धूप खिली हुई है। मगर बर्फबारी के कारण 6 नेशनल हाईवे सहित 720 सड़कें और 2243 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हो गए हैं। इससे शिमला, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिला के सैकड़ों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है और हजारों गांवों में ब्लैक आउट हो गया है।

प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ का शीशा सा बन गया है। इससे पहाड़ों पर सड़कें खतरनाक हो गई हैं। आज सुबह भी लोग गिरते-फिसलते हुए अपने गतव्य तक पहुंचे। इसे देखते हुए पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को ऐसी जोखिम भरी सड़कों पर सफर नहीं करने की सलाह दी गई है।

उधर, शिमला-रामपुर NH बंद होने से अपर शिमला का राजधानी से संपर्क कट गया है। ठियोग-रोहड़ू NH और ठियोग-चौपाल हाईवे भी बंद पड़ा है। उम्मीद है कि आज शाम तक तीनों सड़कों को बहाल कर दिया जाए। वहीं सैंज-लुहरी NH भी बंद है। इसके अगले तीन-चार दिन तक खुलने की संभावना नहीं है।

रिकांगपियो-कल्पा, मनाली-केलांग, समदो-काजा और चंबा-भरमौर NH भी बंद पड़े हैं। इससे 420 रूट अकेले हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के प्रभावित हुए। इसी तरह लगभग 310 रूटों पर प्राइवेट बसें भी नहीं चल पाई। शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति और चंबा में सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां भारी हिमपात की वजह से सड़क किनारे फंसी हुई है।

 


संबंधित समाचार