CM Manohar Lal meets PM Modi:देशभर में हुई भारी बारिश के बाद उसकी मार झेल रहे राज्यों में बचाव कार्य जारी है। इस बीच हरियाणा को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है।
भारी बारिश से प्रभावित राज्यों में लोगों की मदद हेतु केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत हरियाणा को ₹216.80 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 13, 2023
मैं प्रत्येक हरियाणावासी की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman जी… https://t.co/v8mmqxdxHD
बता दें कि भारी बारिश से प्रभावित राज्यों में लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि के तहत हरियाणा को 216.80 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। आपको पता हो कि अभी दो दिन पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य में बारिश से खराब हुए हालात की जानकारी भी दी थी। प्रधानमंत्री ने भी सीएम को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था।
आज अंबाला में ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न हुए हालातों की समीक्षा की।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 12, 2023
इसके अलावा जल भराव से प्रभावित जिलों के उपायुक्तों को उनके वहाँ हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।
आम जनता को भोजन व पानी संबंधी किसी भी तरह की कोई… pic.twitter.com/m6UmLhCjFi
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीते दिन भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण मारे गए लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की। सीएम ने कहा कि गरीब परिवारों को उनके क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए डॉ अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 80,000 रुपये मिलेंगे, जबकि अन्य परिवारों को आपदा प्रबंधन निधि के तहत मुआवजा भी मिलेगा।