Corona Virus: भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेजी से उछाल जारी है। इसके साथ-साथ देश में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटे में 5 जून 2021 के बाद सबसे अधिक कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 1 लाख 17 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से दूसरी लहर की तुलना में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 302 लोगों की मौत हुई है। वहीं 30 हजार 836 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है।
आपको बता दे कि देश में गुरुवार को 15,13,377 लोगों के सैंपल्स की जांच हुई है। देश में फिलहाल टोटल पॉजिटिविटी रेट 7.74 प्रतिशत है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 1 अरब 49 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 डोज दी जा चुकी हैं जिसमें से 94 लाख 47 हजार 56 खुराक गुरुवार को दी गई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 15 हजार से ज्यादा नए केस