Khatu Shyam Birthday 2024: हर एक श्याम प्रेमी को हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मदिन का बेसब्री से इंतज़ार होता है। इस साल श्याम बाबा का जन्मदिन 12 नवंबर को कार्तिक मास की ग्यारस (एकादशी) को मनाया जाएगा। बता दें कि बाबा के जन्मदिन पर राजस्थान में स्थिति खाटू श्याम जी के मंदिर में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है।
बाबा श्याम के जन्मोत्सव के दिन राजस्थान के सीकर में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। दूर-दूर से भक्त गाजे-बाजे के साथ बाबा का जन्मदिन मनाने खाटू श्याम मंदिर पहुंचते हैं। बाबा श्याम के जन्मदिन के दिन मंदिर की देख-रेख करने वाले पुजारी, बाबा को सबसे पहले इत्र और चंदा मित्र से नहलाते हैं। नहलाने से बाद बाबा को फूलों से सजाया जाता है। साथ ही मंदिर को भी फूल और गुब्बारों से सजाया जाता है।
बाबा श्याम को सजाने के बाद उन्हें मिश्री मावे का भोग लगाया जाता है और फिर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन मंदिरों व घरों में कई तरह के आयोजन व भजन, कीर्तन होते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन के दिन राजस्थान के सीकर में बनें खाटू मंदिर में जाकर भक्त उनके दर्शन करने पहुंचता है तो उसकी हर मनोकामनाएं बाबा पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: किसी का पति गया तो किसी बहन का भाई, बराथ गांव में एक साथ जलीं कई चिताएं