होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आप कब मना रहे हैं Diwali? 31 अक्‍टूबर या 1 नवंबर? नोट करें शुभ मुहूर्त और समय

आप कब मना रहे हैं Diwali? 31 अक्‍टूबर या 1 नवंबर? नोट करें शुभ मुहूर्त और समय

 

Diwali 2024: दिवाली के त्‍योहार की शुरुआत धनतेरस के साथ ही हो जाती है। आज यानी 29 अक्‍टूबर को पूरा देश धनतेरस का त्‍योहार मना रहा है। इस हिसाब से देखा जाए तो 30 अक्‍टूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्‍टूबर को बड़ी दिवाली मनाई जानी चाहिए। 

लेकिन इस बार दिवाली की तारीख को लेकर काफी मतभेद की स्थिति बनी हुई है। दो दिन अमावस्‍या तिथि पड़ने के कारण ज्‍योतिष विशेषज्ञ दिवाली के त्‍योहार को मनाने के अलग-अलग तर्क दे रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं दोनों दिनों का शुभ मुहूर्त और समय क्या है। 

कुछ ज्‍योतिषाचार्यों का कहना है कि दिवाली की पूजा अमावस्‍या तिथि पर होती है। 1 नवंबर को शाम 06:16 बजे अमावस्‍या समाप्त हो जाएगी। ऐसे में दिवाली पूजन करते समय प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। इसलिए दिवाली का पर्व अमावस्‍या की रात के साथ 31 अक्‍टूबर को मनाया जाना चाहिए। 

वहीं कुछ ज्‍योतिषाचार्य उदया तिथि से त्‍योहार शुरू होने की बात कहकर इसे 1 नवंबर को मनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीच असमंजस बना हुआ है कि वो आखिर दिवाली किस दिन मनाएं? 
 

यह भी पढ़ें- Naim Qassem हिजबुल्लाह के नए प्रमुख चुने गए, Hassan Nasrallah की लेंगे जगह: रिपोर्ट