होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

क्या होता है पिंक टेस्ट? जो IND vs AUS के बीच सिडनी में खेला जाएगा

क्या होता है पिंक टेस्ट? जो IND vs AUS के बीच सिडनी में खेला जाएगा

 

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए अब इस मैच को जीतना बेहद जरूरी हो गया है। अगर टीम इस मैच को हार जाती है तो फिर रोहित एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। अब सिडनी में दोनों टीमों के बीच पिंक टेस्ट देखने को मिलने वाला है। अब कई लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर पिंक टेस्ट क्या होता है?

क्या होता है पिंक टेस्ट?

दरअसल साल के पहले टेस्ट मैच को पिंक टेस्ट कहा जाता है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम पिंक कैप और पिंक लोगो वाली जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने उतरती है। पिंक टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा की दिवंगत पत्नी की याद में खेलते हैं।

दरअसल साल 2008 में ग्लेन मैक्ग्रा की पत्नी जेन मैक्ग्रा की मौत ब्रेस्ट कैंसर से हो गई थी। जिसके बाद ग्लेन मैक्ग्रा ने अपनी पत्नी की याद में एक फाउंडेशन की स्थापना की थी। ये फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर के रोगियों और उनके परिवारों की मदद करने का काम करती है और उनके लिए फंड भी जुटाती है। पिंक टेस्ट की शुरुआत साल 2009 में हुई थी।
 


संबंधित समाचार