UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 18 से ज्यादा जिलों में बारिश, और ओले भी गिरे

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 18 से ज्यादा जिलों में बारिश, और ओले भी गिरे

 

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है।  मथुरा, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर समेत 18 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। बता दें की बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में ओले गिरे। फिरोजाबाद में गाज गिरने से महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में भी बिजली कड़कने से कई मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक बदलते मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। 

इन जिलों में बारिश से मिली राहत 

जालौन, बदायूं, गोरखपुर, गोंडा, श्रावस्ती, मथुरा, अयोध्या, इटावा, कानपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव,  बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संत कबीरनगर, फतेहपुर, हाथरस में गुरुवार को  बारिश हो रही है। लखनऊ में 60 किमी की स्पीड से तेज हवा भी चल रही थी। सड़कों के किनारे पानी भर गया। बहराइच में ओलों की चादर बिछ गई। फिरोजाबाद में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। 

आगे मौसम कैसा रहेगा 

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। तेज हवा भी चल सकती है। 12 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। 13 अप्रैल को पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में बादल छाए रहेंगे। आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।


संबंधित समाचार