Weather News :अप्रैल शुरू होते ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जिससे लोगों को परेशानी होने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने इस साल गर्मी को लेकर अभी से ही चेता दिया है। मौसम विभाग ने कहा है की आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी। इसके अलावा कई राज्यों में लू चलेगी। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस लिहाज से इस साल इन राज्यों में गर्मी का कहर देखने को मिलेगा।
इन राज्यों में दिखेगा गर्मी का कहर
इस साल गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट कर दिया है। जिसमे पारा 40 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। मौसम विभाग ने सात और आठ अप्रैल के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी रहेगी। जिसके कारण इन राज्यों में लू से लेकर गर्म हवाएं को लेकर भी विभाग के तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में बारिश से मिलेगी राहत
दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में शनिवार को मध्यम बारिश हो सकती है। 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। चेन्नई स्थित मौसम केंद्र ने बताया कि नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, थेनी, डिंडीगुल, सलेम और तिरुप्पुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।