Waqf Bill: दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान ने वक्फ संशोधन बिल को चुनौती दी है। और इस मुद्दे को लेकर वो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जिसको लेकर अमानतुल्लाह खान ने कहा है की यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वायत्तता को कम करता है। इतना ही नहीं मनमाने कार्यकारी हस्तक्षेप को सक्षम बनाता है। वहीं धार्मिक और धर्मार्थ कार्यों का प्रबंधन करने के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमजोर करता है। इसके साथ ही कई नेताओं ने वक्फ संसोधन बिल के विरोध में समर्थन कर रहे है।
वक्फ संसोधन बिल को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी
वक्फ संसोधन बिल को लेकर अमानतुल्लाह खान कोर्ट पहुंच गए। साथ इस विषय पर असदुद्दीन ओवैसी ने भी बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा की एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी-अपनी याचिकाओं में कहा है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक सांविधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करता है।विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य रहे बिहार के किशनगंज से लोकसभा सांसद ने कहा कि यह किसी के धार्मिक अभ्यास की पांच साल की अवधि के आधार पर वक्फ करने पर प्रतिबंध लगाता है। इस तरह की सीमा इस्लामी कानून या प्रथा में निराधार है और अनुच्छेद 25 के तहत धर्म को मानने और उसका पालन करने के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करती है।
कई राज्यों में वक्फ संसोधन बिल को लेकर प्रदर्शन
कहीं इस बिल को आपार समर्थन देखने को मिल रहा है। तो कहीं -कहीं इसका विरोध भी देखने को मिल रहा है। बता दें की वक्फ संसोधन बिल को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। इसके साथ ही कोलकाता में बिल को लेकर नारेबाजी भी की गयी। और जबरदस्त विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। इसके अलावा पुलिस ने अहमदाबाद में विरोध प्रदर्शन करने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष और उनके करीब 50 सदस्यों को हिरासत में भी लिया।