Vinesh Phogat : सिल्वर मेडल के बदले क्या चाहिए विनेश फोगाट ने बताया, कैश राशि को किया स्वीकार

Vinesh Phogat : सिल्वर मेडल के बदले क्या चाहिए विनेश फोगाट ने बताया, कैश राशि को किया स्वीकार

 

Vinesh Phogat : हरियाणा के जींद जिले के जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के बदले सरकारी नौकरी और प्लॉट का ऑफर ठुकरा दिया है। जिससे वो पूरे देश में फिर से चर्चा में आ गयी है। रिपोट्स के अनुसार उन्होंने सरकारी नौकरी और प्लॉट का ऑफर ठुकरा तो दिया है पर चार करोड़ रुपये की कैश राशि को स्वीकार कर लिया है। विषय को लेकर हरियाणा खेल विभाग की मानें तो विनेश फोगाट का सहमति पत्र मिल चुका है, जिसके बाद कैश अवार्ड देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं फोगाट 

बता दें की विनेश फोगाट ने साल 2024 के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा, सिल्वर मेडल भी वापस ले लिया गया था। ऐसे में मांग उठ रही थी कि विनेश फोगाट को कम से कम सिल्वर मेडल अवश्य दिया जाना चाहिए। पर यह संभव नहीं हो पाया। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस का दामन थामी थी फोगाट 

सीएम नायब सैनी ने घोषणा की थी कि विनेश फोगाट देश की बेटी है और उनके सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही सम्मानित किया जाएगा। उनकी भारत वापसी के बाद से चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि वे राजनीति में उतर सकती हैं। यह चर्चाएं सच साबित हुईं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस का दामन थाम लिया। पिछले बजट सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने वादा याद दिलाया कि आपने सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मानित करने की बात कही थी, लेकिन आठ महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद से विनेश फोगाट आलोचकों के निशाने पर आ गई थीं। आरोप लगाए जा रहे थे कि कल तक सड़कों पर मेडल फेंकने वाले आज पैसों की डिमांड कर रहे हैं।


 


संबंधित समाचार