
Uttarakhand News : उत्तराखंड परिवहन ने नए नियम लागू किए है। जिसमे उत्तराखंड की बसों की आय लक्ष्य तय कर दी गयी है। विभाग का आरोप है की उत्तराखंड परिवहन बसों के ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा मनमानी की जा रही है। बसों में कम यात्री होने के बावजूद भी बसों को चलाया जा रहा है। जिससे परिवहन विभाग को घाटा पंहुचा है। बता दें की उत्तराखंड परिवहन विभाग पहले से ही घाटे में चल रही है ऐसे में इस तरह की लापरवाही विभाग के लिए और चिंता का विषय बन गया है।
विभाग ने किया जांच तो हुआ खुलासा
परिवहन निगम मुख्यालय ने जब जांच किया तो बसों में सवारी की संख्या बेहद कम थी। किसी बस में दो यात्री बैठे मिल रहे हैं तो किसी में तीन यात्री। जिसके बाद निगम के महाप्रबंधक पवन मेहरा ने इस पर नाराजगी जताते हुए बसों की दैनिक आय का लक्ष्य तय करने का आदेश दिया है। साथ ही सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों से इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने को भी कहा गया है। पवन मेहरा ने कहा की इस फैसले से विभाग के कर्मचारी सजग होंगे और विभाग को घाटा नहीं सहना पड़ेगा।
ISBT देहरादून से कई जगह जाने वाली बसों में मिले बेहद कम यात्री
जब विभाग ने ISBT देहरादून से ग्रामीण जगहों पर जाने वाली बसों की जांच की तो उसमे यात्रियों की संख्या बेहद कम पायी गयी। जिसके बाद चेकिंग टीमों को आदेश दिए गए कि बसों की लगातार मार्गों पर चेकिंग की जाए और जिन बसों में कम यात्री मिलते हैं, उनकी रिपोर्ट तत्काल निगम मुख्यालय को भेजी जाए। कम आय करने वाले चालक-परिचालकों की काउंसिलिंग कराने के आदेश भी दिए गए।